बस्ती /16 जून / पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में एस0ओ0जी0 टीम,थाना छावनी एवं कप्तानगंज पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान 15 जून को हुए अजीत मिश्र हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त व 25000 के इनामी शिवा पाठक उर्फ बाहुबली को उसके साथियों योगेश धर दुबे उर्फ चिंगारी, सनी रावत तथा मोहन उर्फ मनमोहन मिश्र को ग्राम रेडवल के शमशान घाट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में शिव पाठक उर्फ बाहुबली गोली लगने से घायल हुआ है।
घटना के विवरण में बताया गया कि ये चारों दो अन्य अज्ञात के साथ अजीत के पिता से एक लाख रुपये की रंगदारी वसूलने गए थे ।जहां पर मृतक के पिता के साथ हुए दुर्व्यवहार व गाली गलौज से खिन्न अजीत ने हस्तक्षेप करना चाहा तो शिवा पाठक ने अजीत पर फायर झोंक दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। गंभीर हालत में अजीत को अयोध्या लेजाया गया जहाँ से उसे लखनऊ भेज दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान अजीत की मौत हो गयी थी। इस संबंध में थाना छावनी में आईपीसी की धारा 302, 387,147,148, 149,506 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
अभियुक्तों 1.शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक उर्फ बृजेश पाठक ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती 2. योगेश धर दुबे उर्फ चिंगारी पुत्र राजेश धर दुबे ग्राम नगरा दुबे थाना हरैया जनपद बस्ती हाल पता बड़हर खुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती 3. सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत ग्राम गोवा में थाना छावनी जनपद बस्ती 4. मोहन उर्फ मनमोहन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती का आपराधिक इतिहास है इनके पास से दो अदद तमंचा तथा 04 अदद जिंदा एवं 04 अदर खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद की गई।
अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 136/2020 धारा 34,307,504,506,332 भादवि0 ,मु0अ0सं0 137/2020 व मु0अ0सं0 138/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय,थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरि कृष्ण उपाध्याय,एसओजी0 प्रभारी श्री सर्वेश राय,सर्विलांस टीम बस्ती के साथ हेड कांस्टेबल कृष्णानंद तिवारी ,कांस्टेबल जय हिंद याद, कांस्टेबल गौरव कुमार साह,कांस्टेबल रवि कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती,कांस्टेबल सतीश यादव ,कांस्टेबल सत्येंद्र यादव ,कांस्टेबल दिग्विजय राय थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती,कांस्टेबल अजय यादव ,कांस्टेबल आदित्य पांडे ,कांस्टेबल बुद्धेश कुमार ,कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल राम सुरेश एसओजी टीम बस्ती शामिल रहे।