अयोध्या : युवक का दिन दहाड़े अपहरण, तलाश में पुलिस जुटी

अयोध्या /10अक्टूबर/    जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में सुबह दौड़ लगाने निकले एक युवक का मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना अपहृत युवक आशीष वर्मा के पिता ने थाना हैदरगंज में देते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे का मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया।


             मिली जानकारी के अनुसार अपहृत युवक अपने साथियों के साथ सेना भर्ती की तैयारी के लिए प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह भी मैदान दौड़ लगाने जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने असलहे के बल पर उसके साथ पहले मारपीट की। फिर अपहरण कर युवक को साथ लेकर चले गये।इस सिलसिले में पिता शेर बहादुर वर्मा निवासी ग्राम पंचायत कटौना ने हैदरगंज थाने में लिखित तहरीर दी है। 


           घटना की सूचना पर हैदरगंज पुलिस के साथ बीकापुर और तारून की पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष हैदरगंज सुरेश वर्मा ने बताया कि लापता युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। और अपहृत युवक की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। युवक की बरामदगी के लिए बीकापुर तारुन और हैदरगंज की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है।


           थानाध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि युवक आशीष वर्मा रोज की भांति शुक्रवार को भी सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने विशुन बाबा मैदान जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग असलहा दिखाकर उसको साथ लेकर चले गए। एसएसपी दीपक कुमार के आदेश पर क्राइम ब्रांच व बीकापुर सर्किल के तीनों थानों, हैदरगंज कोतवाली, बीकापुर व तारुन की पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।