बस्ती : आशाओं के देयता में विलंब से आक्रोश, अधिकारियों से मिलेगा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल

बस्ती। 12अक्टूबर/  बढ़ोत्तरी वितरण में अनियामितिता,विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों में देय धन राशि का भुगतान न होने तथा काम होने ,26 नवंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी भारत बन्द में भागी दारी करने सहित अन्य मुद्दों को ले कर सीटू से सम्बद्ध आशा कर्मचारी यूनियन की बैठक न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर जगराम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुद्दों को लेकर जंन जागरण करने के साथ ही सीएमओ से लगायत आयुक्त से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात का निर्णय लिया गया।


          प्रेस को जारी बयान में मंडल अध्यक्ष विमला यादव ने बताया कि बढ़ोत्तरी का 750 रुपये का वितरण अभी तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वितरण नही हुआ है।कोविड 19 के सर्विलांस के दो चरण, दस्तक अभियान,संचारी रोग,चिकेन गुनिया,,फाइलेरिया सहित अन्य रोगों से बचाव व दवा वितरण के कार्यो का पूर्ण भुगतान न होने से आशा आर्थिक संकट से जूझ रही है। जिला प्रशासन को इनके समय से भुगतान करना चाहिए। संगठन प्रतिनिधि मंडल ले कर मुलाकात करेगा।


               सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कोरोना महामारी की अग्रिम पंक्ति की योद्धा रही आशा कर्मियो की देयता बकाए पर खिन्नता जाहिर करते हुए जल्द भुगतान की मांग किया।कामरेड ने कहा कि 26 नवंबर की एतिहासिक संयुक्त श्रमिको की देश व्यापी कार्यक्रम में आशा कर्मी भागी दारी करेंगी।


                बैठक मे दुर्गावती चौधरी, इसरावती,निर्मला तिवारी,इंद्रावती,रीता देवी,चंपा देवी,सुनीता सिंह,श्याम पति,संगीता देवी,राजेश कुमार शामिल रहे।