बस्ती /12अक्टूबर /बस्ती पुलिस ने थाना पैकोलिया अन्तर्गत लाई केमिकल के सेल्स मैन से शुक्रवार रात में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को लूटी गयी सम्पत्ति व घटना मे प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना 09 अक्टूबर शुक्रवार की रात 10 बजे फैजाबाद से बभनान जा रहे लाई केमिकल के सेल्समैन से आरोपी 21000 रु0 व मोबाईल फोन व अन्य जरुरी कागजात लूट कर भाग गये । सेल्समैन की तहरीर पाार थाना पैकोलिया जनपद बस्ती में धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
उक्त गम्भीर सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हर्रेया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना छावनी , पैकोलिया ,हर्रैया ,कप्तानगंज,दुबौलिया एव सर्विलांस / एसओजी टीम के सयुक्त कार्यवाही के दौरान आज शनिवार को ग्राम पकडीजप्ती थाना पैकोलिया में लूट की घटना मे सलिप्त चार अभियुक्तो को ग्राम जमौलिया थाना छावनी एव नरसिंहपुर चौराहा थाना पैकोलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो में मो0 शकील पुत्र मो0 नबीजान निवासी लवाम थाना कोतवाली दरभंगा जनपद बिहार राज्य , अर्जुन जाटव पुत्र सत्यप्रकाश निवासी जरार थाना वाह जनपद आगरा हालमुकाम फरीदपुरी थाना आनन्द पर्वत नईदिल्ली, मो0 वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र नईम अहमद निवासी भागुवाला थाना नाजीबाबाद जिला बिजनौर हाल मुकाम कठपुतली कालोनी पाण्डव नगर थाना पटेल नगर नई दिल्ली व धीरुसिह पुत्र भानुप्रातप सिह निवासी अनभुला थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हाल मुकाम बलजीत नगर थाना पटेलनगर दिल्ली शामिल है।अभियुक्तो के पास व निशानदेही पर संयुक्त टीम ने लूट के 10050 (दस हजार पचास रुपये नगद ), घटना मे प्रयुक्त एक अदद कार एस-क्रास न0 DL9C AQ1073 ,एक अदद मोबाईल लूट की OPPO A33F, तीन अदद मोबाईल ( अभियुक्तगणो की ),एक अदद तमंन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि वे लोग अपने दो अन्य साथी शिवम सिह निवासी हतवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती व नीरज सिह निवासी अनभुला थाना वजीरगंज गोण्डा के साथ योजना बनाकर व्यापारी जो फैजाबाद से बभनान जा रहा था ,को ओवर टेक करके लूट लिया है। जनपद पुलिस के दवाब में भागते समय इनकी कार ग्राम धुसैनीया बाबा थाना छावनी के पास से मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ,यह अलग –अलग रास्तो से भागने का प्रयास के दौरान ग्राम जमौलिया थाना छावनी के पास से एक अभियुक्त मो0 शकील पुत्र नबीजान को तथा तीन अभियुक्तो को नरसिपुर चौराहा थाना पैकोलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । पूछ ताछ में यह भी पाया गया कि घटना मे प्रयुक्त कार भी नई दिल्ली से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। दो अन्य अभियुक्त शिवम सिह व नीरज सिह की गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 394/411/120 बी भादसं व 411/413/414 भादसं जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक दुवौलिया अनिल कुमार मय हमराह, थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय मय हमराह, थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव मय हमराह, थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानन्द भारती मय हमराह, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह ,कांस्टेबल आदित्य पांडे कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल बुद्धेश कांस्टेबल राम सुरेश कांस्टेबल दिलीप एसओजी टीम ,कांस्टेबल जितेंद्र यादव व कांस्टेबल जनार्दन प्रजापति सर्विलांस टीम शामिल रहे।