बस्ती : फरार अभियुक्त धरा गया, रूधौली थाने ने की कार्यवाही

बस्ती /09अक्टूबर/  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शिवा कांत मिश्र प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गिरजा शंकर उर्फ भवानी सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी बांसखोर कला को थाना रुधौली जनपद बस्ती को वाहन चेकिंग के समय सीसवारी खुर्द चौराहे पर एक अदद तमंचा 12 बोर व 3 करतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुधौली पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।


            बताते चलें अभियुक्त पिछले 1 साल से फरार चल रहा था जिसके ऊपर थाना रुधौली जनपद बस्ती में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।अभियुक्त गिरजा शंकर उर्फ भवानी सिंह पर गुंडा एक्ट भी दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हे0का0 अल्लाऊदिन,का0 चंद्रकेश प्रजापति,का0 दीपक राय थाना रुधौली, जनपद बस्ती रहे शामिल। 


 ( समाचार, खबर, सूचना के प्रकाशन के लिए संपर्क करें... मेल : najariyabasti@gmail.com


  व्हाट्स एप्प : 7398405293. समाचार प्रकाशन का सर्वाधिकार संपादकीय बोर्ड में निहित है।)