बस्ती/11 अक्टूबर/ किसान विरोधी विधेयकों को निरस्त किये जाने , सार्वजनिक क्षेत्रो के निजीकरण को वापस लिए जाने ,श्रमिक विरोधी संसोधनों को वापस लिए जाने सहित प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था ,महिलाओ ,दलितों औरअल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जंन जागरण चलाने और 18 नवंबर को प्रेदश व्यापी आंदोलन के क्रम में तहसीलो पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है
निर्णय की जानकारी देते हुए माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी ने बताया कि न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर हुई माकपा जिला कमेटी ने राज्य व्यापी आंदोलन के क्रम में जनपद में किसान, बिजली,श्रम कानून,सार्वजनिक सरकारी क्षेत्रो के निजीकरण ,कानून व्यवस्था , विद्द्यालयो के शुल्क आदि सवालो को ले कर पर्चा व फोल्डर के जरिये गोदी मीडिया व सरकार के गलत बयानी का खुलासा करने का अभियान चलाएगी। अभियान का समापन जनपद के चारो तहसीलों पर 18 नवम्बर को धरना व प्रदर्शन कर के समापन किया जाएगा।
माकपा नेता कामरेड के के तिवारी ने बताया कि पर्चा व फोल्डर के जरिये क्षेत्र व ब्रांच वार बैठक ,गोष्ठी,नुक्कड़ सभा कर जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा।
बैठक में सांगठनिक मुद्दों सहित शोसल मीडिया पर जनता का पक्ष रखे जाने पर और अधिक जिम्मेदार साथियो को जोड़े जाने पर बल दिया गया।
जिला कमेटी की बैठक में कामरेड सत्यराम,कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र,कामरेड ध्रुव चंद ,कामरेड सिया राम सोनकर उपस्थित रहे।