बस्ती /09अक्टूबर / पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना के अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने मय टीम थाना कप्तानगंज,थाना नगर,थाना हर्रैया ,थाना कोतवाली में दर्ज चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ रैकवार मोड तिराहे के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तो में अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष साकिन गणेशपुर दखिन द्वारा थाना वाल्टरगंज उम्र करीब 20 वर्ष , वसंत कुमार पुत्र राजेश कुमार साकिन दुबौला थाना कप्तानगंज उम्र करीब 22 वर्ष शामिल है।अभियुक्तो के पास से एक अदद प्लेट, एक अदद मछली, एक अदद सुपारी, एक अदद नारियल, 3 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक जोड़ी बाली, दो अदद अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी, 2 अदद चैन पीली धातु व 25980 रुपये नगद बरामद हुए।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि अरविंद कुमार, बसंत कुमार, अनुराग दुबे उर्फ अंशु जो पिपरैला गांव थाना नगर का रहने वाला है, तीनों लोग साथ मिलकर दिन में घूम कर क्षेत्र में रेकी करते हैं और दिन रात जब भी मौका मिलता है हम लोग चोरी करते हैं।अभी कुछ घंटे पहले हम लोगों ने कई जगह चोरी किए हुए रुपए तथा सामानों का बंटवारा किया है और अनुराग दुबे उर्फ अंशु और सामान लेकर यहां से गए हैं।
चोरी करने के संबंध में पूछा गया तो बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 27 सितंबर को दिन में ही ग्राम गोविंद पारा से रुपए और इसी दिन ओझागंज गांव से रुपए एवं गहने चोरी किए थे तथा 19 सितंबर को हम तीनो लोग मिलकर गंगापुर गांव में 3 घरों में जंगला तोड़कर चोरी किए थे। जिसमें एक घर से गहने और पैसे मिले थे तथा दो घरों में से कुछ नहीं मिला था तथा थाना नगर के गोटवा गांव में 15 सितंबर की रात में सटे दो घरों में पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर खिड़की की ग्रिल को तोड़कर घर में घुसकर चोरी किए थे। जिसमें एक घर से पैसा और दूसरे घर से गहना मिला था तथा दिनांक 20 मार्च को थाना कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला में बंद घर में बाहर से दरवाजे की कुंडी काटकर तथा अंदर अलमारी का लॉकर तोड़कर गहना चोरी किए थे तथा दिनांक 16 सितंबर को थाना हरैया की गजानन ढाबा के सामने बिजरा गांव में बंद पड़े मकान में पीछे से जालीनुमा बंद दरवाजे को तोड़कर चोरी किए थे। जिसमें पैसा तथा गहना मिला था। चोरी किए गए पैसों से हम तीनों लोग रोज खाते पीते थे और अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदते थे।सभी जगह चोरी किए गए गहनों और पैसों में बटवारा के बाद जो पैसे और गहने हम लोगों के पास हैं। वह गोटवा से चोरी किए गए पैसे में से 5480 रुपए तथा 1 जोड़ी वाली एक अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी है तथा कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला गांधी नगर से चोरी किए गए सामान से 2 जोड़ी पायल और एक अंगूठी 2000 रुपए नगद वहां की है तथा हरैया से चोरी किए गए पैसे में से 4500 वहां का है तथा हम दोनों ने ही चोरी किया था वहां पर हमारे साथ अनुराग दुबे उर्फ अंशु नहीं था तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गंगापुर गांव से चोरी किए गए गहनों में एक प्लेट, एक मछली, एक सुपारी, एक नारियल तथा एक चैन और 7000 रुपए वहां के हैं तथा ओझा गंज गांव से चोरी किया गया 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु और 3000 रुपए नगद वहां का है तथा गोविंद पारा गांव से चोरी किए गए रुपए 4000 वहां का है और सब जगह चोरी किए गए कुछ पैसे और गहने अनुराग दुबे उर्फ अंशु के पास हैं।
चोरों के गिरफ्तारी से मु0अ0सं0 240/2020 धारा 454,380 IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।मु0अ0सं0 140/2020 धारा 457,380 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती। मु0अ0सं0 179/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती । मु0अ0सं0 172/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती । मु0अ0सं0 201/2020 धारा 457,380 IPC थाना नगर जनपद बस्ती । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर सतानन्द पाण्डेय मय टीम,थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री विकास यादव, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल बस्ती मय टीम, उपनिरीक्षक राकेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, उपनिरीक्षक सुग्रीव कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती , हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती , कांस्टेबल सुनील कुमार ,कांस्टेबल आनंद यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती शामिल रहे।
( समाचार, खबर, सूचना के प्रकाशन के लिए संपर्क करें... मेल : najariyabasti@gmail.com
व्हाट्स एप्प : 7398405293. समाचार प्रकाशन का सर्वाधिकार संपादकीय बोर्ड में निहित है।)