बस्ती /14अक्टूबर/ एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर सीओ कलवारी के नेतृत्व में स्वाट,सर्विलांस व साइबर की संयुक्त टीम ने OLX पर विभिन्न गाड़ियों को बेचने का विज्ञापन देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त ओलेक्स साइट पर महंगी गाड़ियों के फ़र्ज़ी बिक्री का विज्ञापन दे कर भोले-भाले ग्राहकों को फंसाते थे। और उनके साथ ठगी कर रुपये हड़प लेता था। जनपद पुलिस की टीम ने जाल बिछा कर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया । चारो अभियुक्त तालीम खान, वसीम अकरम, आजाद खान, मुश्ताक अहमद राजस्थान प्रदेश के रहने वाले है। अभियुक्तो ने बताया है कि अभी तक दो करोड़ तीस लाख रुपये की ठगी कर चुके है। इनके विभिन्न खातों में मौजूद एक लाख तीस हजार पांच सौ तिरानवे रुपये फ्रीज कराए गए है।
सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय ,कलवारी थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, सर्विलांस सेल, साईबर सेल सहित सर्विलान्स सेल के जितेन्द्र सिंह , स्वाट टीम के मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द, देवेन्द्र निषाद, रविशंकर शाह, अभिषेक तिवारी सर्विलांस सेल के जनार्दन प्रजापति, जितेन्द्र यादव साईबर सेल के धीरेन्द्र कुमार यादव, मोहन यादव,अभिषेक कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।
( समाचार, खबर, सूचना के प्रकाशन के लिए संपर्क करें... मेल : najariyabasti@gmail.com
व्हाट्स एप्प : 7398405293. समाचार प्रकाशन का सर्वाधिकार संपादकीय बोर्ड में निहित है।)