संत कबीर नगर : दिव्या मित्तल ने जनपद के जिलाधिकारी पद का चार्ज लिया

संत कबीर नगर /15 सितंबर/   उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची में संतकबीरनगर जिले के डीएम रवि गुप्ता का तबादला सुल्तानपुर के लिए कर दिया गया वही संत कबीर नगर जिले के लिए #दिव्या_मित्तल को नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है ।


         दिव्या मित्तल बीटेक, एम.बी.ए के बाद आईपीएस बनी। आईएएस में चयन के पश्चात विभिन्न जनपदों में बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट ,सीडीओ के रूप में सेवाएं दे चुकी है।